17वीं अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल, सेपकटकरा) प्रतियोगिता–2025 का हुआ भव्य समापन। 🏐🎖️
———————————
एटा। आज दिनांक 08 नवम्बर, 2025 को पुलिस लाइन एटा में आयोजित आगरा जोन की 17वीं अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल, सेपकटकरा) प्रतियोगिता–2025 का भव्य समापन समारोह बड़े उत्साह एवं खेल भावना के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रेरणादायी संबोधन दिया गया तथा कहा गया कि —
“खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ाते हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। पुलिस बल जैसे अनुशासित संगठन में खेलकूद मानसिक दृढ़ता एवं सामूहिकता की भावना को सशक्त बनाता है।”
प्रतियोगिता में आगरा जोन के जनपदों— आगरा, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज एवं एटा की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
*विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे —*
*🏆 वॉलीबॉल प्रतियोगिता :*
*महिला टीम*
विजेता टीम – एटा
उपविजेता टीम – मथुरा ________________________
*पुरुष टीम*
विजेता टीम – आगरा
उपविजेता टीम – एटा
________________________
*🥇 सेपकटकरा प्रतियोगिता :*
*महिला टीम*
विजेता टीम – एटा
उपविजेता टीम – अलीगढ़
________________________
*पुरुष टीम*
विजेता टीम – मथुरा
उपविजेता टीम – अलीगढ़
________________________
_________________________
*सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन –*
सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी वॉलीबॉल– म0का0 रेनू चौहान (जनपद एटा)
सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी वॉलीबॉल– का0 करन (जनपद एटा)
___________________________
सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी सेपकटकरा– म0का0 दीप्ति (जनपद एटा)
सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी सेपकटकरा– उ0नि0 विजय चौहान (जनपद मथुरा)
समापन के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा गया कि खेलों से व्यक्ति में प्रतिस्पर्धा, एकता, अनुशासन एवं आत्मविश्वास की भावना विकसित होती है, जो पुलिस सेवा में अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (क्राइम) योगेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग, क्षेत्राधिकारी सकीट सुश्री कीर्तिका सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अवनीश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन किशन लाल गौतम, प्रभारी आरटीसी राजेश चौहान सहित अन्य अधिकारीगण, पुलिसकर्मी, प्रतिभागी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों को भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया।
“जीत या हार से अधिक महत्वपूर्ण है खेल की भावना — यही सच्चा खिलाड़ी धर्म है।”
