*एटा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में नोडल अधिकारी यू0पी0 112 के निकट पर्यवेक्षण में यू0पी0 112 के प्रचार-प्रसार के अंतर्गत जन-जागरुगता अभियान एल.ई.डी वैन सहित नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आम जनमानस को किया जागरूक।
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा नोडल अधिकारी यू0पी0 112 अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री योगेंद्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में यू0पी0 112 के प्रचार-प्रसार के अंतर्गत जन-जागरुगता अभियान,एल ई डी वैन सहित नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आम जनमानस को जवाहरलाल डिग्री कॉलेज एटा, श्री कृष्ण महाविद्यालय मिरहची तथा रोडवेज बस स्टैंड एटा में यू0पी0 112 व अन्य इमरजेंसी सेवाओं के बारे में यू0पी0 112 विशेष टीम के माध्यम से श्री मती कृष्णा यादव इंटर कॉलेज जिनेहरा थाना मिरहची में बालिकाओं और महिलाओं को प्राकृतिक आपदा, घरेलू हिंसा/ महिलाओं की सहायता ,प्लेटफार्म /ट्रेन में सहायता एक्सप्रेसवे /हाईवे सुरक्षा, पुलिस सहायता आग लगने पर, मेडिकल इमरजेंसी ,बच्चों /बुजुर्गों की सहायता,सभी हेल्प लाइन नंबर 112 को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
टीम ने कार्यक्रम आयोजित कर बताया कि किन आपातकालीन परिस्थितियों में डायल 112 तत्काल सहायता प्रदान करती है और नागरिक इस सेवा का सही उपयोग कैसे कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य पुलिस रिस्पांस सिस्टम की कार्यप्रणाली को सरल भाषा में समझाना है।
