मैनपुरी में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बालक की मौत
मैनपुरी । अजय किशोर। कुर्रा थाना क्षेत्र के टिकरई गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पेड़ पर खेलने या पत्ते तोड़ने के दौरान हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक हरभजन पुत्र श्रीनिवास की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि हरभजन अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, और इसी दौरान पेड़ पर चढ़ा। पेड़ के पास से गुज़र रही हाई टेंशन लाइन कथित तौर पर काफी नीचे झुकी हुई थी, जिसके संपर्क में आने से वह करंट की चपेट में आ गया। कक्षा 7 में पढ़ने वाले हरभजन की मौत से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बालक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि हाई टेंशन लाइन के नीचे होने की शिकायतें विभाग से कई बार की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हरभजन के पिता श्रीनिवास का आरोप है कि अगर समय पर लाइन को ऊंचा किया गया होता, तो उनका बेटा आज जीवित होता। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
