उत्तर प्रदेशचुनाव

2022 विधानसभा चुनाव से पहले एक करोड़ दिव्यांगों को योगी सरकार का तोहफा, फ्री में दी जाएगी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

Cm Yogi

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानभा चुनाव ( Uttar Pradesh Assembly Election 2022) है. ऐसे में प्रदेश की बीजेपी सरकार (yogi government) पूरी कोशिश में जुट गई है कि हर व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे. इसी तारतम्यता में सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने 21 श्रेणियों में एक करोड़ दिव्यांगों को चिन्हित करके सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का लक्ष्य तय किया है. अभी तक जिलेवार 43 लाख दिव्यांगजनों को पंजीकृत किया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि देश में यूपी पहला ऐसा राज्य होगा जो दिव्यांगजनों को मुफ्त मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध करवाएगा.

इसके लिए प्रदेश सरकार ने शुरुआती दौर में 35 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. यह मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल चलने-फिरने में अस्सी फीसदी दिव्यांगता वालों को उपलब्ध करवाई जाएंगी. इस बजट से कुल आवेदकों में से करीब 60 से 70 प्रतिशत दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध करवाई जाएगी. फिर अगली किस्त का बजट राज्य सरकार से मांगा जाएगा और बाकी बचे दिव्यांगों को भी यह मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध करवा दी जाएगी.

21 प्रकार से होती है अब दिव्यांगता परिभाषित

उन्होंने बताया कि इसके लिए सीएमओ ऑफिस से दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेना होगा और फिर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करना होगा. उन्होंने बताया कि पहले सात श्रेणियों में दिव्यांगता आंकी जाती थी, लेकिन केन्द्र सरकार ने 21 प्रकार की दिव्यांगता परिभाषित की है. इन 21 श्रेणियों में दिव्यांगजनों की पहचान के लिए उनके विभाग की ओर से सर्वे करवाया जा रहा है. आंकड़े जिलेवार इकठ्ठा किया जा रहा है. हर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भी दिव्यांगजनों के बारे में सारी सूचनाएं संकलित करवाई जा रही हैं.

आचार संहिता से पहले 80% को बांट दी जाएगी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

अभी यूपी चुनाव की तारीखों को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकन उम्मीद जताई जा रही है कि इलेक्शन मार्च 2022 में हो सकते हैं. इसी को देखते हुए विभाग दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल बांटने का काम कर रहा है. मंत्री राजभर के अनुसार विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले जिलेवार शिविर लगवाकर अस्सी प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल बांट दी जाएंगी. इसके अलावा सामान्य ट्राइसाइकिल, बैसाखी, चश्मा और अन्य सहायक उपकरण भी इन शिविरों में आने वाले दिव्यांगजनों को बांटे जाएंगे.

Disclaimer: कलप्रिट तहलका ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर न्यूज एजेंसी (भाषा,PTI,व TV9) द्वारा प्रकाशित की गयी है।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
Notifications preferences