सदर विधायक के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करतला में रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ का हुआ आयोजन
एटा। सदर विधानसभा 104 एटा मे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती पर एक भारत आत्मनिर्भर भारत संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रन फॉर यूनिटी पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। नगला मढिया से एकता यात्रा का फीता काटकर शुभारंभ सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने किया, इस दौरान उन के साथ ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेंद्र लोधी एवं भाजपा के विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष साथ साथ तमाम ग्राम पंचायतों के प्रधान भी मौजूद रहे, एकता यात्रा में कई इंटर कॉलेजों के करीब दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की, ग्रामीण अंचल के आम नागरिकों द्वारा भी यात्रा का ग्राम पहरई व करतला पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं कई स्थान पर जलपान की व्यवस्था भी इलाके के गणमान्य लोगों द्वारा की गई। यात्रा के दौरान सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने यात्रा मे आये हुए जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि ये सिर्फ पैदल यात्रा नहीं वल्कि भारत की निर्भरता का एक परिचय भी है और आप लोगों ने इस यात्रा मे सहभागिता करके इस बात का परिचय दिया है कि हम सब भारत वासी न केवल आत्मनिर्भर बन रहे हैं अपितु एकता सूत्र में भी बधे हुए हैं, उन्होंने आगे कहा कि एकता यात्रा के जरिये हम भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति देशवासियों की अगाध श्रद्धा को भी प्रदर्शित कर रहे हैं,यात्रा लगभग पांच किलोमीटर तक चली, यात्रा का ग्राम बागवाला पर समापन किया गया। आपको बता दें यात्रा के मुख्य अथिति वाई पी सिंह अध्यक्ष सिडीको थे यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री पंकज चौहान, धर्मेन्द्र राठौर, दिलीप पचौरी, प्रताप आर्य, अमित राजपूत, अमित जैन, विनय वर्मा, शिवा प्रधान, चेतन प्रधान, पुनीत कुलश्रेष्ठ, देवेंद्र पाल सिंह, भा ज़ पा नेत्री अर्चना सक्सेना डॉली सहित हजारों की संख्या में जनसमूह मौजूद रहा।
