सेंट मेरीज स्कूल मैनपुरी में भव्य वार्षिकोत्सव: प्रतिभा और सम्मान का अद्भुत संगम
मैनपुरी । अजय किशोर। सेंट मेरीज स्कूल, मैनपुरी, आश्रम रोड विद्यालय में एक भव्य वार्षिकोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इलैक्ट्रॉनिक एण्ड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में साइंटिस्ट “जी” एण्ड ग्रुप कॉर्डिनेटर (आर. एण्ड डी. साइवर सिक्योरिटी एण्ड यू.आई.डी.ए.आई.) तूलिका पाण्डेय थीं। 33 से अधिक वर्षों के पेशेवर अनुभव और भारत की टॉप 20 प्रभावशाली साइबर वॉरियर्स में शामिल तूलिका पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या मनोरमा ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय को शैक्षणिक कार्य करते हुए इकतालीस वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए आठ लाख रुपये की छात्रवृत्ति भी दी गई।
मुख्य अतिथि ने नीति आयोग के सौजन्य से निर्मित अटल टिंकरिंग लैब का भी दौरा किया और छात्रों के नए नवाचारों को देखा। उन्होंने सत्र 2024-25 में कक्षा दस और बारह की बोर्ड परीक्षा में शीर्षस्थ छात्रों – विजय कुमार, मनस्वी यादव, असित यादव, विधि सिंह, अनुराग राजपूत, तथा सेजल यादव को प्रशस्ति प्रमाण पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में, मुख्य अतिथि ने सभी को शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में केंद्र सरकार की समस्त तकनीकों को विद्यालय में लाने का आश्वासन दिया। विद्यालय के सहायक निदेशक कुशाग्र दास ने मुख्य अतिथि की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, और कार्यक्रम का समापन सहायक निदेशक नेहल डी दास शर्मा द्वारा आभार व्यक्त करने और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों की प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। स्वागत गीत “भालपर आनंद का कुमकुम लगाएँ हम” से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। दर्शकों ने महाराष्ट्र का लोकप्रिय लोकनृत्य लावणी और जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत जंगल बचाओ देश बचाओ थीम पर आधारित नृत्य-अभिनय को बहुत सराहा, जिसने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इसके अतिरिक्त, दक्षिण भारत के प्रसिद्ध नृत्य ‘कत्थक’ पर आधारित तराना, सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नाटक ‘पन्ना धाय’, असम, केरल और मणिपुर के लोकनृत्यों का संगम, और छात्रों द्वारा स्वयं कोरियोग्राफ किया गया हिप-हॉप समूह नृत्य ‘ये शाम शानदार’ प्रमुख आकर्षण रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
