संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का सघन चेकिंग और पैदल गश्त
मैनपुरी। अजय किशोर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरुण कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शनिवार देर रात थाना एलाऊ क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर भारी पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग और पैदल गश्त अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों को उच्च सतर्कता बनाए रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, जनसामान्य से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
