जलेसर में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
एटा। तहसील जलेसर में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम जलेसर भावना विमल के निर्देशन में तहसीलदार संदीप सिंह ने अवैध खनन करते हुए **1 लोडर और 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली** पकड़ा। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
ज्ञात हो कि यह कार्रवाई पिछले दिन जलेसर नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल द्वारा **नगला गंगा के पास से 1 जेसीबी और 2 डंपर** पकड़े जाने के एक दिन बाद की गई है।
प्रशासन ने कहा कि अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी नियमों की परवाह नहीं करने दिया जाएगा।
