नगरपालिका उड़ा रही स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां….
सड़क पर कूड़े-कचरे के ढेर और आवारा पशुओं के झुंड के कारण मार्ग पर चलना हुआ मुश्किल
सब एडिटर: अमित माथुर
एटा। नगरपालिका द्वारा आयेदिन स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, हालात ऐसे हो गए हैं कि कांशीराम आवास काॅलोनी के नजदीक गांव चिलासनी मार्ग पर नगरपालिका कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सड़क पर कूड़े-कचरे का ढेर लगा दिया जाता है जिससे मंडी समिति जाने वाले प्रमुख मार्ग पर आवागमन अवरोधित हो जाता है।
बता दें सकीट रोड़ पर स्थित तमाम गांवों के किसान इसी मार्ग से होकर सुबह 4 बजे से मंडी के लिए आते-जाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी नगरपालिका कर्मियों की मनमानी कहें या गुंडागर्दी वे रोजाना इस मार्ग पर कूड़ा-कचरा डालकर रास्ते को अवरोधित करते हैं, नगरपालिका के कारण सड़क का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है साथ ही मार्ग पर कूड़े-कचरे के ढेर लगे होने के कारण दिनभर आवारा मवेशियों का मार्ग पर जमावड़ा लगा रहता है कई बार तो आवारा मवेशी सड़क से निकलने वाले लोगों पर हमला करके चोटिल कर देते हैं।
सड़क पर कूड़ा-कचरा पड़ने के चलते लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है लेकिन नगरपालिका कर्मी गुंडागर्दी से बाज नहीं आ रहे।
नगरपालिका एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर प्रचार-प्रसार करती है तो वहीं जमीनीस्तर पर इसका एकदम उलट हो रहा है, मानों नगरपालिका ने गंदगी के ढेर लगाकर लोगों को बीमार बनाने का मन बना लिया है तभी कांशीराम आवास काॅलोनी जैसे आबादी वाले क्षेत्र के नजदीक कूड़े-कचरे का पहाड़ खड़ा कर दिया गया है।
बता दें नगरपालिका द्वारा समय रहते सड़क से गंदगी साफ नहीं कराई गई और क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक नहीं कराया गया तो गांव चिलासनी एवं कांशीराम आवास काॅलोनी के लोगों के अलावा तमाम लोग जिलाधिकारी से मिलकर नगरपालिका कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करेंगे।
