एटा–”मर्डर मिस्ट्री का खुलासा” – थाना सकीट पुलिस द्वारा, सकीट क्षेत्र के ग्राम मंसूर नगर में युवती की हत्या कर शव फेक देने की घटना का 48 घंटे में सफल अनावरण, एक अभियुक्त गिरफ्तार । गांव के ही युवक ने शराब के नशे में युवती के साथ किया था दुष्कर्म, युवती द्वारा शोर मचाने एवं विरोध करने पर आरोपी ने उसका गला दबाकर की थी हत्या।अभियुक्त की निशानदेही पर मृतका की घड़ी बरामद।
___________________
घटना–
दिनांक 18.11.2025 को थाना सकीट पर ग्राम मंसूर नगर में एक युवती का शव गांव के बाहर करीब 100 मीटर सरसों के खेत के बराबर नाले में पड़ा हुआ है। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर गहनता से घटनास्थल निरीक्षण किया गए, भौतिक व रसायनिक साक्ष्य संकलित कर, शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए, परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुअस- 199/2025 धारा 103(1), 64(1), 238 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी/अनावरण
घटना की गंभीरता को देखते हुए उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में कुल 05 टीम गठित कर सभी को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकीट के निर्देशन में थाना सकीट पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए अभियुक्त “ मनोज पुत्र हकीम सिंह निवासी मंसूर नगर थाना सकीट “को गिरफ्तार किया गया है, व अभियुक्त की निशानदेही पर मृतका की घड़ी बरामद की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. मनोज पुत्र हकीम सिंह निवासी ग्राम मंसूर नगर थाना सकीट एटा।
मुख्य बिंदु……
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पीड़िता जब गोबर डालने आई थी तो उसने लकड़ी की गठरी उठाने के बहाने से गाँव के बाहर सरसों के खेत की ओर ले जाकर उसके साथ जबरन दुराचार किया था, विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी। संघर्ष के दौरान पीड़िता की घड़ी टूटकर वहीं गिर गई थी, जिसे अभियुक्त ने नाले की पटरी पर झाड़ियों में फेंक दिया था, जो की स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशान देही पर बरामद कर ली गई है ।
बरामदगी…..
1. मृतका की घड़ी
गिरफ़्तार करने वाली टीम….
1. थानाध्यक्ष सकीट श्री राजकुमार
2. उo नि o रमेश सिंह
3. आरक्षी रामेश्वर
4. आरक्षी निखिल भाटी
5. आरक्षी संजय
