सपा ने लोधी राकेश राजपूत को बनाया एटा-कासगंज का SIR प्रभारी….मतदाता पुनरीक्षण की करेंगे निगरानी
एटा/कासगंज: SIR को लेकर देशभर में राजनीति गरमाई हुई है, बिहार विधानसभा में चुनाव में इंडिया गठबंधन की हालात देखकर सपा सचेत हो गई है जिसके चलते प्रदेश में चल रहे मतदान पुनरीक्षण कार्य के लिए समाजवादी पार्टी ने सभी जनपदों में अपने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं जो मतदाता पुनरीक्षण कार्य की निगरानी करेंगे और सपा हाईकमान को इसकी रिपोर्ट देंगे।
इसी क्रम में सपा ने एटा-कासगंज पर लोधी राकेश राजपूत को प्रभारी नियुक्त किया है बता दें वर्तमान में राकेश राजपूत समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय सचिव भी हैं। यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर राकेश राजपूत ने समाजवादी पार्टी हाईकमान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी उन्हें लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए दी गई जिसका वे लोकतंत्र और पार्टी हित में मतदाताओं का मताधिकार बचाने के लिए मेहनत और लग्न से निर्वहन करेंगे।
