कासगंज में मोक्षदा एकादशी पर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
कासगंज। 01 दिसंबर 2025: मोक्षदा एकादशी के अवसर पर कासगंज जिले के थाना सोरों क्षेत्रांतर्गत आयोजित पंचकोसी परिक्रमा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए, जिलाधिकारी कासगंज श्री प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा ने आज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था की तैयारियों का स्थलीय जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा कैंप, पेयजल व्यवस्था, ड्रोन कैमरों द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी, और रूट डायवर्जन समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोरों एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुषील कुमार ने 29 नवम्बर 2025 से प्रारंभ हुए मेला मार्गशीर्ष ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी कोतवाली मेला और ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चैक करते हुए उन्हें पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने का निर्देश दिया। मेला भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात और अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, कोई भी असुविधा न हो और हर प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।
- इस दौरान कासगंज जिले में प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं ताकि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
