एटा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में रिक्रूट आरक्षियों के लिए साइबर क्राइम पर विशेष क्लास आयोजित, अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्वेताभ पांडेय व क्षेत्राधिकारी पटियाली, जनपद कासगंज श्री संदीप वर्मा द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को किया गया जागरूक।
पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में रिक्रूट आरक्षियों के लिए साइबर क्राइम के संबंध में एक विशेष क्लास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पटियाली, जनपद कासगंज संदीप वर्मा द्वारा अपने वक्तव्य के माध्यम से रिक्रूट आरक्षियों को साइबर अपराधों की वर्तमान प्रवृत्तियों, उनके लगातार बदलते तरीकों तथा उनसे बचाव के प्रभावी उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, डिजिटल अरेस्ट, केवाईसी अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग, फर्जी लिंक, ओटीपी एवं क्यूआर कोड के माध्यम से ठगी जैसी घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को सतर्क रहते हुए तकनीकी साक्ष्यों के संरक्षण, त्वरित व प्रभावी कार्रवाई तथा पीड़ितों को समय पर साइबर हेल्पलाइन के माध्यम से सहायता दिलाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्वेताभ पांडेय द्वारा भी रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध अब केवल आर्थिक क्षति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इनके सामाजिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को साइबर अपराधों की शिकायत एवं निराकरण हेतु उपलब्ध विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) के माध्यम से साइबर अपराधों की ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसके अतिरिक्त चक्षु पोर्टल के माध्यम से संदिग्ध कॉल, एसएमएस एवं साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट की जा सकती है।
उन्होंने सीईआईआर पोर्टल (CEIR) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कराया जा सकता है, जबकि टैफकॉप पोर्टल (TAFCOP) के माध्यम से किसी व्यक्ति के नाम पर जारी फर्जी या अनधिकृत सिम कार्ड की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
साथ ही संचार सारथी पोर्टल के माध्यम से दूरसंचार से संबंधित विभिन्न सेवाओं एवं शिकायतों का समाधान संभव है।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि बैंकिंग एवं वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित मामलों में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) शिकायत पोर्टल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होने वाले अपराधों एवं आपत्तिजनक कंटेंट के संबंध में संबंधित सोशल मीडिया शिकायत तंत्र के माध्यम से रिपोर्ट करने की जानकारी भी दी गई।
इसके उपरांत ऑपरेशन जाग्रति के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एटा ने कहा कि यह अभियान समाज में पनप रही गंभीर सामाजिक समस्याओं पर नियंत्रण एवं जन-जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने विशेष रूप से एलोपमेंट (नाबालिग अथवा युवक-युवतियों का बहकावे में आकर घर से चले जाना) की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि ऐसी घटनाएं कई बार पारिवारिक तनाव, कानून-व्यवस्था की समस्या तथा गंभीर आपराधिक मामलों को जन्म देती हैं। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को निर्देशित किया कि फील्ड ड्यूटी के दौरान अभिभावकों, शिक्षण संस्थानों एवं युवाओं से संवाद स्थापित कर समय रहते जागरूकता बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
कार्यक्रम के अंत में रिक्रूट आरक्षियों को साइबर अपराधों एवं एलोपमेंट जैसी सामाजिक समस्याओं की रोकथाम तथा जन-जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया गया।
