बड़ी खबर:कैश पिकअप कर्मी के गोली मारकर लाखों की लूट
फर्रुखाबाद।
नकदी लेकर जा रहे कैश पिकअप कर्मी कों बदमाशों नें गोली मारकर लाखों रुपए की नगदी लूट ली और फरार हो गये, दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है, मौके पर पुलिस पहुंची और घायल लोहिया अस्पताल भेजा गया|कोतवाली मोहम्मदाबाद के सकवाई निवासी राजेश कुमार पुत्र कप्तान लाल नें बताया की वह कैश पिकअप का कार्य करता था, वह गुंजन बिहार कॉलोनी स्थित आलोक यादव की ऑन लाइन एजेंसी से नकदी लेकर बाइक से सेन्ट्रल बैंक फर्रुखाबाद जमा करने जा रहा था, उसी दौरान गुंजन बिहार की गली में ही दो बाइक सबार बदमाशों नें राजेश का नकदी से भरा लूटने का प्रयास किया, उस दौरान अचानक बदमाशों नें अचानक राजेश के कमर में गोली मार दी, और नकदी से भरा झोला लेकर फरार हो गये, दिन दहाड़े हुई घटना से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सबाल खडे कर दिये | मौके पर पंहुची डायल 112 नें घायल कों लोहिया अस्पताल पंहुंचाया| घायल राजेश नें बताया की लगभग 7 लाख कैश उसके झोले में था | आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार मौके पर पंहुचे | पुलिस कों मौके पर एक कारतूस का खोखा मिला है | इसके साथ ही बदमाश का मोबाइल भीं मौके पर झूट गया | चौकी प्रभारी नें बताया की वह मौके पर नहीं है वह न्यायालय में हैं |
