रोल प्रेक्षक आयुक्त अलीगढ़ मंडल की अध्यक्षता मे हुई राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगणों की बैठक
एटा । कलेक्ट्रेट सभागार में आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़/रोल प्रेक्षक संगीता सिंह की अध्यक्षता मे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से विधानसभावार एसआईआर की प्रगति के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि घर-घर सर्वे के दौरान जो मतदाता नहीं मिल रहे है, मृतक श्रेणी के है, डुप्लीकेट हैं, पूर्ण रूप से स्थानातरित हो गये है, या गणना प्रपत्रों को वापस देने से इंकार कर रहे है, ऐसे मतदाताओं को वेरीफाइ करते हुए सम्बंधित बीएलओ के द्वारा बनायी गयी एएसडीडी सूची में सम्मिलित किया गया है। अद्यतन एएसडीडी सूची को राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों एवं बीएलए के साथ बूथवार साझा किया गया है ।
एएसडीडी सूची में सम्बंधित मतदाता का क्रम संख्या, इपिक नम्बर, मतदाता का नाम, एएसडीडी लिस्ट में डालने का कारण उल्लिखित है। उन्होंने कहा कि यदि बीएलओ के द्वारा अद्यतन एएसडीडी सूची में किसी मतदाता का गलत चिन्हॉकन किया गया है, तो उसकी आपत्ति सम्बंधित बीएलओ अथवा ईआरओ को उपलब्ध करा दें, जिससे सम्बंधित मतदाता का नाम रोलबैक कर दिया जाये। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से शेष रह गये लोगो को जल्द से जल्द फार्म भरकर जमा कराये जाने के लिए कहा है, जिससे अवशेष मतदाताओं को अंतिम दिनों में किसी तकनीकी अथवा अन्य समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगणों से नए मतदाताओं को फॉर्म 6 भरवाए जाने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्रदान कर बताया कि नए मतदाताओं के फॉर्म 6 भरवाए जाए।
बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह,अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश, सभी विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगणों सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
