जनपद एटा के जलेसर क्षेत्र के गांव पिलखतरा में प्राचीन हनुमान मूर्ति खंडित करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों जितेंद्र निवासी पिलखतरा, नारायण निवासी नगला रामबख्श और भूरे निवासी डहरुआ (थाना यमुनापार, जिला मथुरा) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मन्नत पूरी न होने से गुस्से में आकर उन्होंने यह कृत्य किया।
बना हुआ था तनाव, हिन्दू एकता समूह ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम
हिन्दू एकता समूह के अध्यक्ष शुभम हिन्दू के नेतृत्व मे हिन्दू समाज के लोग आंदोलन पर थे। एक दिन पहले भी हनुमान मूर्ति तोड़ी गई थी। 2 घटनाए होने से यहाँ तनाव बना हुआ था। अब अर्रेंस्टिंग होने से प्रकरण का निस्तारण हो गया है।
