इंडिया गेट पर धरने पर बैठीं उन्नाव रेप पीड़िता व सोशल एक्टिविस्ट योगिता भयाना को जबरन हटाया गया
उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव रेप केस की पीड़िता, मां और महिला एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने इंडिया गेट पर प्रोटेस्ट किया..वे दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही थीं, जिसमें 2017 उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की सज़ा पर रोक लगा दी गई थी। दिल्ली पुलिस की टीम ने पहुंचकर तीनो को जबरन यहाँ से हटा दिया।
इससे पूर्व दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्नाव बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा से निष्कासित कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा मंगलवार को निलंबित करते हुए 15 लाख रुपए के निजी मुचलके और इतने की ही तीन जमानत राशि जमा करने पर सेंगर को जमानत दे दी थी।
