एटा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एटा की कार्यकारिणी की बैठक शहीद पार्क एटा में आयोजित हुई, बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने हेतु, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली द्वारा दिनांक 11.12.2025 को जंतर मंतर पर आयोजित धरना प्रदर्शन की समीक्षा की गई और संगठन की अग्रिम रणनीतियों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार फौजी ने कहा कि जब तक टीईटी की अनिवार्यता समाप्त नहीं हो जाती संगठन अपना आंदोलन जारी रखेगा , जिलामंत्री वीरपाल सिंह जाटव ने कहा कि इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को हर समय आंदोलन के लिए तैयार रहना पड़ेगा। संयुक्त मंत्री ओमवीर राजपूत जी ने कहा कि जिले में अभी भी चयन वेतनमान ऑनलाइन लगाने की शासनादेश के अनुसार कार्यवाही नहीं की जा रही है इस पर बीएसए महोदय को अवगत कराया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह दिनकर ने कहा कि वर्ष 2026 में सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों की पत्रावलियां शीघ्र तैयार कराई जाएं।उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह लालू ने कहा कि संगठन की मासिक बैठक प्रत्येक माह की 25 तारीख को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होनी चाहिए जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की।
बैठक में सतेन्द्र यादव उपाध्यक्ष, राहुल राजपूत,विजय कुमार शर्मा,निश्चल कुमार जैन,अखिलेश प्रताप सिंह लोधी ,ओमकार लोधी ब्लॉक अध्यक्ष, राघवेन्द्र कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शहीद पार्क में आयोजित की गई उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ एटा की कार्यकारिणी बैठक
अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Leave a Comment
Leave a Comment
