अटल जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने दी श्रद्धांजलि, सीएमओ कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन
मैनपुरी 25 दिसंबर अजय किशोर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रांगण में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान डॉ. गुप्ता ने उनके जीवन चरित्र और राष्ट्र निर्माण में उनके बहुमूल्य योगदान पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें एक महान दूरदर्शी जननायक बताया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी श्रद्धेय अटल जी के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। गोष्ठी में मुख्य रूप से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार वर्मा और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार सहित विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
