सुशासन सप्ताह के तहत रीछपुरा में ग्राम चौपाल; सीडीओ नेहा बंधु ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन
मैनपुरी 25 दिसम्बर, अजय किशोर- सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत विकास खण्ड-कुरावली की ग्राम पंचायत रीछपुरा में प्रशासन आपके द्वार की भावना के साथ मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल, पुस्तकालय का उद्घाटन के उपरांत ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुन संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निस्तारण हेतु निर्देश दिए। चौपाल में हर घर नल योजना एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए गए कार्यों की समीक्षा करने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि कार्यों के उपरांत सभी संपर्क मार्गों को पूर्ववत कर दिया गया है तथा ग्राम पंचायत के आंतरिक मार्गों की स्थिति संतोषजनक है।
ग्राम पंचायत के मजरा विक्रमपुर में जलभराव की समस्या के संबंध में लेखपाल को स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार जल निकासी हेतु भूमि चिन्हित कर जल निकासी हेतु उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए, तालाबों में सॉलिड वेस्ट जाने एवं स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को तालाब के जीर्णाेद्धार एवं स्वच्छता कार्य शीघ्र प्रारंभ कराये जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध रूप से आवास उपलब्ध कराए जाने की प्रगति की समीक्षा की, मनरेगा के अंतर्गत रोजगार सृजन, मानव दिवस तथा ग्राम में फैमिली आईडी बनाए जाने की स्थिति की जानकारी ली गई एवं शत.प्रतिशत संतृप्ति हेतु ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। जिला प्रशासन सुशासन, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्ध है तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होने ग्राम पुस्तकालय के उद्घाटन अवसर पर ग्रामीण बच्चों की शिक्षा को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया। ग्रामवासियों को पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों के नियमित अध्ययन के साथ.साथ वाई.फाई सुविधा के माध्यम से कंप्यूटर एवं मोबाइल द्वारा डिजिटल शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जा सके। इस दौरान जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार शौकत अली, परियोजना निदेशक सतेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कुरावली सुनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी भवानी शंकर, जैनेश कुमार, लेखपाल कु. खुशबू, बाल विकास परियोजना अधिकारी कु. नीतू, ग्राम प्रधान प्रदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।
