अमाँपुर शांति व्यवस्था को मध्यनजर रखते हुए पुलिस ने किया पैदल मार्च
कासगंज। अमांपुर दिसंबर माह एवं शांति व्यवस्था को लेकर कस्बा में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश पर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने अपनी टीम के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों व बाइक सवारों की तलाशी भी ली। वही उन्होने सोशल नेटवर्किंग पर अराजकता फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने की बात कही है। आमजनमानस से वार्तालाप कर शांति व्यव्स्था बनाए रखने की अपील की।
पैदल मार्च अमांपुर कोतवाली से प्रारंभ होकर सहावर रोड, ददवारा, बारहद्रारी, सराफा बाजार, गुड़मण्डी, एटा रोड, तिराहा आदि बाजारों में होते हुए कोतवाली परिसर पर जाकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार दुबे, एसआई राकेश यादव, एसआई मनोज यादव, जितेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, मोन्टी कुमार, कुलदीप कुमार, सुनील कुमार, संजीव कुमार, उदयवीर सिंह, सुशील कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
