मैनपुरी के 57 केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 3369 मरीजों ने लिया लाभ
मैनपुरी । अजय किशोर। जनपद में रविवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता ने रतनपुर बरा, रामनगर और कुसमरा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मेलों का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अनिवार्य रूप से किया जाए और फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों की ऑनलाइन लाइन-लिस्टिंग समय से भरी जाए।
निरीक्षण के दौरान डॉ. गुप्ता ने स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ-सफाई, फर्नीचर की व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वे रविवार के दिन नजदीकी केंद्रों पर पहुँचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। साथ ही, संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता बनाए रखने, जलभराव रोकने और बीमारी की स्थिति में झोलाछाप डॉक्टरों के बजाय सरकारी अस्पतालों में ही उपचार कराने की सलाह दी।
प्रशासनिक स्तर पर मेलों की निगरानी के लिए प्रत्येक ब्लॉक में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सीएमओ ने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में कम से कम तीन मेलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नोडल अधिकारियों की रिपोर्ट में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या कमी पाई गई, तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर ने बताया कि जनपद के 4 शहरी और 53 ग्रामीण केंद्रों पर आयोजित इन मेलों में कुल 3369 मरीजों का उपचार किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ अन्य जनकल्याणकारी कार्य भी हुए, जिनमें आयुष्मान भारत योजना के तहत 21 गोल्डन कार्ड जारी किए गए, 43 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व एएनसी चेकअप हुआ और 46 नई आभा आईडी बनाई गईं।
