जिलाधिकारी के निर्देश पर शीतलहर से बचाव हेतु व्यापक इंतजाम,तहसील एटा सदर में नियमित अलाव व रैन बसेरों का संचालन
एटा। शासन की मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशों के क्रम में जनपद में बढ़ती शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए आमजन, यात्रियों एवं जरूरतमंदों को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। तहसील सदर एटा क्षेत्र में कुल 17 चिन्हित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलवाए जा रहे हैं, जिससे राहगीरों एवं असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव मिल सके। अलाव जलाए जाने वाले प्रमुख स्थानों में तहसील परिसर, जिला अस्पताल, गंजडुण्डवारा बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड, माया पैलेस चौराहा, नन्नूगल चौराहा, शिकोहाबाद रोड, शिकोहाबाद बस अड्डा, प्रेमनगर चौराहा, सब्जी मंडी तिराहा, पुलिस चौकी, हनुमान चौक मारहरा, अस्पताल चौक मारहरा सहित अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थल शामिल हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यात्रियों एवं निराश्रित व्यक्तियों के ठहराव को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरों की स्थापना एवं संचालन भी किया गया है। जिला अस्पताल परिसर एटा, रोडवेज बस स्टैंड, नगर पंचायत सकीट तथा नगर पंचायत मिरहची में रैन बसेरे संचालित हैं। इन रैन बसेरों का उप जिलाधिकारी एटा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जहां ठहरे हुए व्यक्तियों से संवाद कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त पीपल अड्डा, रोडवेज बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। जिलाधिकारी द्वारा समस्त राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर शीतलहर से प्रभावित जरूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए कंबल वितरण सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शीतलहर से बचाव की सभी व्यवस्थाएं निरंतर प्रभावी रूप से संचालित रहें तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो, जिससे जनपद के किसी भी नागरिक को ठंड के कारण असुविधा का सामना न करना पड़े।
