एटा में पुलिस का सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान तेज, दो सटोरिये गिरफ्तार
एटा। जनपद में जुआ एवं सट्टेबाजी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एटा पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सकीट व थाना जसरथपुर पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
थाना सकीट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राधेश्याम पुत्र छोटेलाल, निवासी पीपल खेड़िया, थाना रिजोर, जनपद एटा को सट्टा पर्ची, एक पैन, एक डायरी तथा 1350 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना सकीट पर मु0अ0सं0 01/26, धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वहीं थाना जसरथपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नवीआलम पुत्र रियाज, निवासी नदराला, थाना जसरथपुर, जनपद एटा को सट्टा पर्ची, एक पैन तथा 1050 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जसरथपुर पर भी मु0अ0सं0 01/26, धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध जुआ व सट्टेबाजी के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी प्रकार सख्ती से जारी रहेगा।
