‘10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी’ फेम यूट्यूबर शादाब जकाती फिर विवादों में, साथ में वीडियो बनाने वाली महिला के पति ने पुलिस से लगाई गुहार
‘दस रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी’ डायलॉग से सोशल मीडिया पर मशहूर हुए यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनके साथ वीडियो बनाने वाली महिला और उसके पति के बीच उपजे विवाद से जुड़ा है।
महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने इंचौली थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया और अपनी पत्नी पर उसे जान से मारने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया।
खुर्शीद का आरोप है कि उसकी पत्नी यूट्यूबर शादाब जकाती के संपर्क में है..और दोनों मिलकर उसके खिलाफ साजिश कर रहे थे। उसने थाने में शिकायत देते हुए शादाब जकाती पर भी कई आरोप लगाए और अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की।
