लव मैरिज के बाद लड़के के बहनोई की चाकुओं से गोदकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
एटा। प्रेम-विवाह से नाराज आक्रोशित लड़की के परिजनों ने लड़के के बहनोई और भाई पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें लड़के के बहनोई की मौत हो गई तो वहीं लड़के का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बता दें घटना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत गांव मानपुर स्थित काशीराम कॉलोनी की है। जहां करीब 15 दिन पहले एक युवक-युवती ने अपनी मर्जी से प्रेम-विवाह किया था, जो लड़की के परिजनों को बिल्कुल भी मंजूर नहीं था।
बताया जा रहा है प्रेम-विवाह से लड़की पक्ष इतने गुस्से में था कि लड़की के पिता और उसके चचेरे भाई ने लड़के के बहनोई और उसके भाई को घेर लिया और दोनों पर चाकू से बेरहमी से हमला बोल दिया।
हमले में लड़के का बहनोई और भाई बुरी तरह से लहुलुहान हो गए, लड़के के परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां लड़के के बहनोई को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद लड़के के परिजनों ने हंगामा कर दिया तथा लाश को मेडिकल कॉलेज के सामने रोड़ पर रखकर रोड़ जाम करने का प्रयास किया, सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डे, सीओ सिटी राजेश सिंह, सीओ सकीट कृतिका सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समय रहते स्थिति को संभाला और लाश को मोर्चरी पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है।
