उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर नागरिक सुरक्षा के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस 23 जनवरी पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित
एटा। नागरिक सुरक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा के तहत जनपद में प्रस्तावित ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार, एटा में आयोजित की गई।
बैठक का आयोजन जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा प्रेमरंजन सिंह के निर्देशन में तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु विभागीय समन्वय, आवश्यक तैयारियों एवं दायित्व निर्धारण पर विस्तार से चर्चा की गई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश ने बताया कि ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशासन एवं नागरिकों की तैयारियों का परीक्षण करना तथा नागरिक सुरक्षा के प्रति जनसामान्य को जागरूक करना है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ सौंपे गए दायित्वों का समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि मॉक ड्रिल के दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारु रूप से संचालित रहें तथा जनसामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक के दौरान अपर उप जिलाधिकारी अनवर राशिद फारुकी, पीयूष रावत,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राममोहन तिवारी, सीओ सदर राजेश कुमार, आपदा विशेषज्ञ राणा प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत सत्यनारायण,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 इंद्रजीत सिंह,कर निर्धारण अधिकारी नगर पालिका एटा जगजीवन राम सहित अन्य उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर नागरिक सुरक्षा के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस 23 जनवरी पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित
अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Leave a Comment
Leave a Comment
