ग्राम पंचायतों में कूड़ा संग्रहण केंद्रों के संचालन हेतु सी.डी.ओ. के कड़े निर्देश
मैनपुरी (अजय किशोर)। जिले की ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने कूड़ा संग्रहण केंद्रों को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। विकास खंड जागीर की ग्राम पंचायत भांवत में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गांवों में ठोस और तरल अपशिष्ट का नियमित उठान सुनिश्चित किया जाए। ग्राम प्रधानों को कूड़ा गाड़ियों की मरम्मत कराकर तीन दिन के भीतर कार्य शुरू करने और कूड़ा अलग करने के लिए पृथक मजदूर तैनात करने को कहा गया है।
निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया कि कूड़ा संग्रहण केंद्रों पर तरल कचरे से वर्मी कंपोस्ट तैयार की जाए, जिसके लिए 15वें वित्त के टाइड फंड का उपयोग होगा। पंचायत राज निदेशालय के अनुसार, इन केंद्रों के संचालन से होने वाली आय को ग्राम पंचायत के ओ.इस.आर. खाते में जमा किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. अवधेश सिंह ने जिले के सभी प्रधानों और सचिवों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि स्वच्छता अभियान को गति मिल सके।
वन विभाग के अधिकारियों और जिला कंसल्टेंट ने भांवत बाजार का भ्रमण कर ग्रामीणों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अपने घरों का कूड़ा केवल निर्धारित डस्टबिन में ही डालें। इस दौरान डीपीसी नीरज शर्मा, डीसी फराज अहमद, ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह और पंचायत सहायक विवेक कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
