- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आरटीओ कार्यालय पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित
एटा। *राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह* के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह बैठक बुधवार को एआरटीओ कार्यालय में संपन्न हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्वेताभ पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आयोजित इस बैठक में यातायात नियमों के पालन और उनके व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया।
गोष्ठी के दौरान पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सदस्यों से अपील की गई कि वे सड़क सुरक्षा अभियान में सक्रिय सहयोग करें। विशेष रूप से *“No Helmet, No Fuel”* अभियान को सख्ती से लागू करने, पेट्रोल पंपों पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह से संबंधित बैनर लगाने तथा बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को ईंधन न देने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने कहा कि हेलमेट का प्रयोग न केवल कानून का पालन है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। ऐसे अभियानों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश गुप्ता, एआरटीओ सत्येन्द्र कुमार, प्रभारी यातायात निरीक्षक अनिल कुमार सहित परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
