सड़क निर्माण में बड़ी लापरवाही, मिट्टी में दबने से मासूम की मौत
मैनपुरी (अजय किशोर) । कुरावली थाना क्षेत्र के बीकापुर-रामनगर मार्ग पर चल रहा सड़क निर्माण कार्य एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। शनिवार को घर लौट रहा 11 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र अजब सिंह सड़क किनारे हो रही जेसीबी खुदाई की चपेट में आ गया। खुदाई के कारण वहां लगभग 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया था, जिसकी मिट्टी अचानक ढहने से बच्चा उसके नीचे जिंदा दफन हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, लेकिन संवेदनहीनता दिखाते हुए जेसीबी चालक मदद करने के बजाय मशीन लेकर वहां से फरार हो गया।
ग्रामीणों ने आनन-फानन में दूसरी मशीन बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने निर्माण ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
