मथुरा में कोबरा साँप को जेब में लेकर पहुंचा ई-रिक्शा चालक! साहब इसी ने काटा है….जिंदा कोबरा सांप देखकर अस्पताल स्टाफ में मची अफरातफरी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला, जब ई-रिक्शा चालक दीपक राजपूत को कोबरा सांप ने काट लिया। ज़हर चढ़ने का डर था, दर्द से हालत खराब थी… लेकिन दीपक ने जो किया, उसने सबको सन्न कर दिया।
सांप ने काटा तो दीपक भागा नहीं, बल्कि कोबरा को अपने जैकेट से दबोच लिया, उसे जेब में ठूंसा और सीधे जिला अस्पताल पहुंच गया। इमरजेंसी वार्ड में दाखिल होते ही उसने जैकेट से जिंदा कोबरा निकाल दिया और डॉक्टर के सामने हाथ में सांप पकड़कर खड़ा हो गया।
दीपक चिल्लाया—
“डॉक्टर साहब, इलाज कर दो… इसी ने काटा है!”
बस फिर क्या था…
वार्ड में जिंदा कोबरा देखते ही हड़कंप मच गया। मरीज, तीमारदार और अस्पताल स्टाफ डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। कोई भी डॉक्टर दीपक के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
एक तरफ हाथ में कोबरा, दूसरी तरफ ज़हर से तड़पता मरीज—
दीपक लगातार इलाज की गुहार लगाता रहा और पूरा इमरजेंसी वार्ड कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का मैदान बन गया।
यह नज़ारा ऐसा था, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया—
जिंदगी बचाने की जिद हो तो इंसान मौत से भी आंखों में आंखें डाल सकता है!
