प्रेम-प्रसंग: युवक-युवती हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
एटा। थाना जैथरा क्षेत्र में हुए एक युवक और युवती की हत्या के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में पहले भी कुछ गिरफ्तारियां कर चुकी है।
यह घटना 11 जनवरी 2026 को शाम करीब 7:30 बजे ग्राम गढ़िया सुहागपुर में हुई थी। पीआरवी 112 को सूचना मिली थी कि एक युवक घायल है और एक युवती की हत्या कर दी गई है। पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जैथरा में मुकदमा संख्या 10/26 धारा 191(2), 191(3), 103(1) बीएनएस के तहत अभियुक्तगण अशोक पुत्र रामसनेही सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष जैथरा को मामले में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में, थाना जैथरा पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय और अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी श्री नीतीश गर्ग के नेतृत्व में आज, 13 जनवरी 2026 को, मुकदमे के वांछित अभियुक्त जबर सिंह पुत्र रामसनेही (उम्र करीब 35 वर्ष) निवासी गढ़िया सुहागपुर, थाना जैथरा, एटा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि इस अभियोग से संबंधित एक अन्य अभियुक्त और दो अभियुक्ताओं को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रितेश ठाकुर, उपनिरीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मोहित भाटी, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार और कांस्टेबल सतपाल सिंह शामिल थे।
