“चेहरे से ही क्रिमिनल लग रहा है?”
वाराणसी पुलिस की जांच पर उठे सवाल
“ये तो चेहरे से ही बड़ा क्रिमिनल लग रहा है, ये कोई लूटेरा-वुटेरा तो नहीं है”—
यह कथित टिप्पणी वाराणसी पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डिलीवरी बॉय को पुलिस ने रास्ते में रोका और उसकी तलाशी व पूछताछ की। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने शक की वजह बताते हुए कहा कि युवक चेहरे से ही क्रिमिनल लग रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वाराणसी पुलिस के पास कोई ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी आ गई है, जो केवल चेहरे को देखकर यह तय कर लेती है कि कौन अपराधी है और कौन नहीं?
डिलीवरी बॉय का कहना है कि वह अपने काम से जा रहा था, लेकिन बिना किसी ठोस वजह के उसे रोका गया और शक के आधार पर जांच की गई। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की प्रोफाइलिंग और पूर्वाग्रह वाली कार्यशैली पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
