राष्ट्रीय

Raj Kundra Case: आर माधवन समेत ये सेलेब्स भी शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आए

Raj Kundra Case:  बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty)  इन दिनों काफी तनाव में रह रही हैं । उनकी मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । एक तरफ उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग अलग प्लेटफार्म पर रिलीज करने का आरोप लगाया गया है, जिसके चलते वो 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं । वहीं दूसरी तरफ इस मामले के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है । तरह तरह की बाते की जा रही है। जिससे वो असुरक्षित महसूस करने लगी हैं । जिसके चलते उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने और परिवार को ट्रोल किए जाने , आरोप लगाने, गलत बाते फैलाने के बारे में कई बातें लिखी । उनके इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । वहीं कई बॉलीवुड सितारे भी शिल्पा के सपोर्ट में उतरे हैं । अब इस लिस्ट में एक्टर आर माधवन (R Madhavan) भी शामिल हैं ।

आर माधवन ने शिल्पा शेट्टी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप उन स्ट्रोंग लोगों में से हैं जिन्हें मै जनता हूं, और इस चैलेंज को भी आप ओवरकम कर लेंगी । आर माधवन ने शिल्पा और उनके परिवार के लिए आगे लिखा कि हमारी प्राथना हमेशा आपके और आपके परिवार के साथ रहेगी ।

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

ये सितारे भी शिल्पा शेट्टी के साथ 

आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने सपोर्ट करते हुए कमेंट और लाइक किया है । जिसमें गीता कपूर (Geeta Kapoor) , प्रीति जिंटा (Preity Zinta) , दिया मिर्ज़ा (Dia Mirza) , जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), वरुण धवन (varun dhawan) और रकुल प्रीत (Rakul Preet) शामिल हैं । इसके अलावा फिल्म मेकर हंसल मेहता ने खुलकर शिल्पा शेट्टी का सपोर्ट किया और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर उनका समर्थन ना करने पर उनपर हमला भी बोला । एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा उन एक्ट्रेस में से है जो अपनी बात बिना किसी डर के रखना जानती हैं । उन्होंने ने भी शिल्पा शेट्टी का खुलकर समर्थन किया है ।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button