सावधान! महाराणा प्रताप नगर की गलियों में चल रहीं हैं कई फर्जी पैथोलौजी
-डाक्टर और फर्जी पैथोलौजी संचालकों का गठजोड़
-सैयद वाली गली और अंधी मोड के पास दुकानों में चल रहा है खून का धंधा
एटा (सम्वाददाता)। शहर के डाक्टरों की मिलीभगत से महाराणा प्रताप नगर की गलियों में कई ऐसी पैथोलौजी चल रही हैं जिनका न तो कोई स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन है और न उनके प्रतिष्ठान पर कोई पैथोलौजी होने का साइनबोर्ड ही लगा है।
एटा जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप नगर की गलियों में दुकानें लेकर अनधिकृत लोगों ने कई पैथोलौजी खोल ली हैं जिन्हें डाक्टरों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। फर्जी पैथोलौजी संचालित करने वाले लोग डाक्टरों के प्रतिष्ठानों से मरीजों का ब्लड सेम्पल लेकर चुपके से रिपोर्ट बनाकर डाक्टरों को दे आते हैं। इस धंधे में लगे लोगों ने आकर्षक लेटरपैड छपवा लिए हैं जिन पर रिपोर्ट बनाकर दे दी जाती है ताकि मरीज के तीमारदारों को यह महसूस हो कि डाक्टर ने जिस पैथोलौजी से जांच कराई है वह ठीक ही होगी जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। डाक्टर ऐसे धंधेबाजों को काम देकर मोटा कमीशन वसूल कर रहे हैं और ब्लड रिपोर्ट किसी विशेषज्ञ के बिना बनाये जाने से दवाएं खाने के बावजूद भी मरीज को आराम ही नहीं मिलता है। डाक्टरों और फर्जी पैथोलौजी संचालकों का गठजोड़ मरीजों के तीमारदारों की जेब पर डाका पड़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षा है कि ऐसे फर्जी पैथोलौजी संचालकों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर इन्हें बंद करायें ताकि मरीजों को खून का धंधा करने वालों से छुटकारा मिल सके।