अब मौका हो क्रिसमस सेलिब्रेशन का और टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) पीछे रह जाए तो ऐसा हो नहीं सकता है। उर्फी जावेद ने क्रिसमस के मौके पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। उर्फी जावेद के फैंस उनके स्टाइल और फैशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि उर्फी जावेद के नए वीडियो में क्या है।
उर्फी जावेद का क्रिसमस वाला वीडियो
उर्फी जावेद ने क्रिसमस के मौके पर यानी रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह हमेशा की तरह एक नई ड्रेस में नजर आई हैं। उर्फी जावेद की ड्रेस की बात की जाए तो वह रेड कलर की फ्रंट कट आउटफिट में दिखाई दीं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ था। वह कैमरे के सामने चलते हुए नजर आ रही हैं और अलग-अलग पोज देते हुए वीडियो बनवा रही हैं। उर्फी जावेद ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘आपका सांता इधर है। अपनी विश बताओ।’
उर्फी जावेद के वीडियो पर रिएक्शन उर्फी जावेद ने अपने वीडियो के साथ फैंस से कहा कि वह सांता हैं और फैंस अपनी इच्छा बता सकते हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा है कि उसे 10000 रुपये की जरूरत है और उसे चाहिए। इस तरह से उनके पोस्ट पर तमाम फनी कमेंट आए हैं। इसके अलावा उर्फी जावेद को लेकर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। उनकी जहां फैंस तारीफ कर रहे हैं वहीं तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘दुबई में जेल जाकर में दिमाग नहीं आया।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘पूरे कपड़े में ही अच्छी दिखती है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘आधी पैंट किधर गई।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इसको शरम नहीं आती है।’