Noida में ध्यान और योग केंद्र खोलने की तैयारी,बॉटनिकल गार्डन पार्किंग में दुकानों की योजना
Uttar Pradesh: नोएडा प्राधिकरण ने शहर में योग तथा ध्यान केंद्र खोलने की योजना निकाली है. इसमें 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है.नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शहर में प्रदूषण का स्तर बहुत रहता है. कई बार देश के टॉप-5 शहरों में भी नोएडा का नंबर रहता है. ऐसे में यहां के लोगों के स्वास्थ्य को और बेहतर करने के लिए योग तथा ध्यान केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है. यह भूखंड सेक्टर-33 में करीब 600 वर्ग मीटर का है.
प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि इनके साथ-साथ नर्सरी स्कूल व मंदिर निर्माण के लिए भूखंड योजना निकाली गई है. इनके भी एक-एक भूखंड है. जो भी आवेदक रिजर्व प्राइज से आगे आकर ऊंची बोली लगाएंगे, उनको भूखंड आवंटित कर दिया जाएगा. सीईओ ने बताया कि आने वाले समय में योग केंद्र खुलने से लोगों को काफी फायदा होगा.
सेक्टर-38 ए बॉटनिकल गार्डन पार्किंग में बनीं 32 दुकानों और दो कैफेटेरिया को नोएडा प्राधिकरण किराए पर देगा. इसके लिए योजना लॉन्च कर दी है. नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि छह जनवरी तक योजना में आवेदन किया जा सकता है.
नोएडा न्यूज़ डेस्क