पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज अलीगढ़ श्री दीपक कुमार के पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक कासगंज ने मोमेंटो भेंट कर दी शुभकामनाएं
कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 03.01.2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा डीआईजी रेंज अलीगढ़ कैंप कार्यालय पहुंचकर सर्वप्रथम पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक कुमार को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी, तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर मोमेंटो भेंट कर बधाई दी ।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक रेंज अलीगढ़ ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कासगंज पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में हासिल की गई उपलब्धियों के लिए सराहना की तथा पुलिस अधीक्षक कासगंज को भी बधाई दी। और अग्रिम वर्ष 2023 में भी निरंतर सराहनीय व जनहित कार्यों के लिए मार्गदर्शन किया ।