एटा– थाना जसरथपुर पुलिस को मिली सफलता, चोरी की घटना में वांछित चल रहा 25000 रूपये का इनामिया गिरफ्तार, करीब ढाई वर्षो से भेष बदलकर रह रहा था अलग-अलग शहरों में।
घटना का विवरण :-
दिनांक 22.05.2020 को वादी श्री बहोरन सिंह पुत्र छविनाथ निवासी नगला सरदार थाना जसरथपुर एटा द्वारा थाना जसरथपुर पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 21.05.2020 की रात्रि में समय करीब 02:00 बजे गाँव के ही आलोक पुत्र गुड्डू व रीना पत्नी हृदेश तथा उनके दो अन्य अज्ञात साथियों ने वादी के घर का ताला तोड़कर 80000 रूपये, दो सोने की चैन, तीन सोने की अगूंठी एक चाँदी की पायल चोरी कर लिए साथ ही उसी रात अभियुक्तों द्वारा सत्यपाल सिंह पुत्र उलफत सिंह निवासी नगला सरदार के घर से 20000 रुपये व 01 बक्सा तथा रक्षपाल सिंह पुत्र उलफत सिंह निवासी नगला सरदार जसरथपुर एटा के घर से 40,000 रुपए, एक मोबाइल व एक बक्सा चोरी कर लिया था, इस सम्बन्ध में थाना जसरथपुर पर मुअसं- 94 / 2020 धारा 457, 380, 411 भादंवि बनाम आलोक व रीना व दो अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण :-
दिनांक 18.01.2023 को थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब प्रातः 08.05 बजे मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे 25000 रुपए के इनामिया अभियुक्त आलोक पुत्र गुडडू निवासी ग्राम नगला सरदार थाना जसरथपुर एटा को अलीगंज तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
महत्वपूर्ण तथ्य :-
- अभियुक्त आलोक घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी गईं।
- अभियुक्त के वाँछित होने की स्थिति में माननीय न्यायालय से उसके विरुद्ध 82 / 83 सीआरपीसी (बेदखली)
की कार्यवाही अमल में लाई गई। - तत्पश्चात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा दिनांक 31.12.2022 को 10000 रुपये का इनाम घोषित किया गया, जिसे बाद में बढाकर 25000 रुपये कर दिया गया।
- मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्ता रीना को पूर्व में दिनांक 02.06.2020 को स्थानीय पुलिस द्वारा चोरी किए गए जेवरात (एक अंगूठी) सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
- अभियुक्त लगातार अलग-अलग जनपदों (नोयडा, ग्रेटर नोयडा तथा गाजियाबाद) में हुलिया बदलकर पहचान छुपाकर रहता था।
- थाना जसरथपुर पुलिस टीम द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए मुखबिर की सूचना पर अपने परिजनों से मिलने आये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
- आलोक पुत्र गुडडू निवासी ग्राम नगला सरदार थाना जसरथपुर एटा
अभियुक्त आलोक का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 94 / 2020 धारा 457/380 411 भादवि0 थाना जसरथपुर एटा
- मु0अ0सं0 234 / 2020 धारा 174A भादवि0 थाना जसरथपुर एटा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष जसरथपुर श्री कृष्णकांत लोधी
- उपनिरीक्षक श्री श्रवण कुमार निगम इंटेलिजेंस विंग
- उपनिरीक्षक श्री चरण सिंह थाना जसरथपुर
- है0का0 विवेक मलिक इंटेलिजेंस विंग
- का0 दीपक त्रिवेदी इंटेलिजेंस विंग
- का0 जितेन्द्र कुमार सर्विलांस सेल