संगठन को मजबूत बनाना ही अंतिम लक्ष्य- राम नरेश
पत्रकार हितों के लिए होगी पत्रकार संघर्ष कोष की स्थापना
कासगंज। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन बड़ी होली, मोहल्ला जयजयराम, कासगंज पर एसोसिएशन के मंडल कैम्प कार्यालय पर किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2023 के लिये संगठन की जनपद कासगंज की कार्यकारिणी का विस्तार करना एवं नए सदस्यों को संगठन में जोड़ना था।
दिनांक 1 फरवरी 2023 को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन एसोसिएशन के मंडल कैम्प कार्यालय बड़ी होली कासगंज पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह बाबी ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के अलीगढ़ मंडल इकाई के अध्यक्ष रामनरेश चौहान उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा कि बैठक का उद्देश्य एसोसिएशन की जिला कासगंज की कार्यकारिणी का गठन करना एवं नए सदस्यों को जोड़ना है। इसके साथ ही एसोसिएशन के निष्क्रिय पदाधिकारियों को भी एसोसिएशन से बाहर करने की बात उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की आड़ में अवैध कार्य करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जल्द ही एसोसिएशन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा और संगठन को मजबूत बनाना ही उनका अंतिम लक्ष्य है। एसोसिएशन के अलीगढ़ मंडल के कार्यवाहक मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने बैठक में पत्रकार संघर्ष कोष बनाने का प्रस्ताव भी रखा जिसे बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा ध्वनि मत से पास किया गया।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह बाबी ठाकुर एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अनूप सिंह चौहान ने जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से वर्ष 2023 का सदस्यता शुल्क एवं प्राधिकार पत्र एवं परिचय पत्र की कॉपी जमा करने के लिए निर्देशित भी किया जिससे अगली बैठक में जिला कासगंज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जा सके। बैठक के अंत मे संयोजक मंडल महामंत्री चेतन गौतम द्वारा सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद व्यक्त किया गया।
बैठक में शिव प्रताप सिंह सोलंकी, विमल बाबू, उबेद अली, जयचंद, जय प्रकाश, केशव उपाध्याय, आशुतोष पचौरी, विशाल कुमार, दीप्तांशु चतुर्वेदी, अनुज दीक्षित, मोहित वर्मा, योगेंद्र कुमार, गौरव कुमार, मुलायम सिंह लोधी, सतीश चंद्र, रंजीत राय, अनिल कुमार, अजय गुप्ता, प्रशांत सोनी, मोहम्मद नवी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।