Ajab Gajab News: वैसे तो जिंदगी और मौत भगवान के हाथ में हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसे हैरान करने वाले मामले भी सामने आते हैं, जब किसी मृत घोषित इंसान के जिंदा होने की खबर मिलती है। हाल ही में अमेरिका में भी ऐसा ही चौंका देने वाली घटना हुई है, जहां मर चुकी महिला फ्यूनरल होम के बॉडी बैग में जिंदा मिली है। मृत घोषित महिला को अंतिम संस्कार से पहले बॉडी बैग में जिंदा मिली और वो सांस ले रही थीं।
फ्यूनरल होम में महिला हुई जिंदा!
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के आयोवा में एक अल्जाइमर स्पेशल केयर सेंटर पर 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, महिला को उनके कर्मचारियों ने गलती से मृत घोषित कर दिया गया था, बाद में अंतिम संस्कार के लिए फ्यूनरल होम में उस जीवित पाया गया। पिछले महीने महिला को बॉडी बैग के अंदर सांस लेने हुए पाया गया था
3 जनवरी को नर्स ने मृत किया घोषित
आयोवा डिपार्टमेंट ऑफ इंस्पेक्शन एंड अपील्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 66 वर्षीय महिला, जिसकी पहचान छिपाई गई है उसे डिमेंशिया की वजह से दिसंबर 2021 में अर्बनडेल, आयोवा में ग्लेन ओक्स अल्जाइमर स्पेशल केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद 28 दिसंबर, 2022 को डिमेंशिया और अवसाद के चलते उसकी कंडीशन बिगड़ती गई। 3 जनवरी को 12 घंटे की शिफ्ट के बाद एक स्टाफ मेंबर ने महिला की स्थिति का चेक किया और बताया कि “उसकी नब्ज महसूस नहीं हो रही थी, और उस समय वो सांस नहीं ले रही थी।”
अंतिम संस्कार से पहले सांसें चलती दिखी
तभी एक नर्स उसकी जांच करने आई। रिपोर्ट में कहा गया है, “सुबह 6:00 बजे रेजिडेंट का मुंह खुला था, उसकी आंखें स्थिर थीं, और कोई सांस की आवाज नहीं थी।” सीएनएन के अनुसार, पेट में कोई हलचल नहीं होने के बाद, नर्स ने निर्धारित किया कि मरीज का निधन हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, सुबह लगभग 8:26 बजे, अंतिम संस्कार गृह के कर्मचारियों ने बैग की जिप खोली और मृतक घोषित महिला का छाती हिलती हुई देखी और वह हवा के लिए हांफने लगी।
इमरजेंसी रूम में किया शिफ्ट, लेकिन फिर हुई मौत
जिसके बाद महिला को जिंदा पाकर कर्मचारियों मे 911 और केयर सेंटर पर को फोन किया। पीड़िता को थोड़ी देर के लिए इमरजेंसी रूम में ले जाया गया, जहां वह सांस ले रही थी, हालांकि इसके दो दिन बाद यानी 5 जनवरी को बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।