अपराध नियन्त्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की एक और बडी कार्यवाही, थाना अमांपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का किया भण्ड़ाफोड, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 04 अवैध तमंचे 315 बोर, 01 अवैध तमंचा अधबना एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में सभी जनपद में अपराध नियन्त्रण की दिशा में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07/08.02.2023 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी सहावर श्री दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम अर्जुनपुर कदीम के जंगल में उमेश पुत्र राजकुमार के यू0के0 लिप्टस के बाग में अवैध रूप से संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए 01 शातिर अभियुक्त प्रेमपाल पुत्र स्व0 सोनपाल नि0 ग्राम बरसोडा थाना अमांपुर जनपद कासगंज हाल पता गली नं0 -06 पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा को मौके से समय करीब 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा एक साथी अभियुक्त स्वदेश पुत्र कालीचरन अंधेरे फायदा उठाकर भागने में सफल रहा तथा मौके से 04 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अवैध तमंचे अधबना एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 26/2023 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभि0 प्रेमपाल व अभि0 स्वदेश पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
• प्रेमपाल पुत्र स्व0 सोनपाल नि0 ग्राम बरसोडा थाना अमांपुर जनपद कासगंज हाल पता गली नं0 -06 पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा
*अभि0 प्रेमपाल का आपराधिक इतिहास –*
• मु0अ0सं0 79/2003 धारा 18/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना सहावर जिला कासगंज
• मु0अ0सं0 206/2007 धारा 5/25 आयुध अधि0 थाना सहावर जिला कासगंज
• मु0अ0सं0 227/2021 धारा 3/5/25 आयुध अधि0 थाना अमाँपुर जिला कासगंज
• मु0अ0सं0 26/2023 धारा 3/5/25 आयुध अधि0 थाना अमाँपुर जिला कासगंज
*फरार अभियुक्त का विवरण-*
• स्वदेश पुत्र कालीचरन नि0 ग्राम बरसोडा थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
*अभि0 स्वदेश का आपराधिक इतिहास –*
• मु0अ0सं0 227/2021 धारा 3/5/25 आयुध अधि0 थाना अमाँपुर जिला कासगंज
• मु0अ0सं0 26/2023 धारा 3/5/25 आयुध अधि0 थाना अमाँपुर जिला कासगंज
*बरामदगी –*
• 04 अवैध तमंचा
• 01 तमंचा अधबने
• 03 खोखा कारतूस 315 बोर
• शस्त्र बनाने के उपकरण (जिसमें आरी, 06 ब्लेड, 04 रेती, 02 शिडासी, 05 किग्रा का बाट, 01तार का बन्डल, 02 लोहे की रॉड, 05 वर्मा, 01 ड्रिल मशीन, 04 पीतल की पतली रॉड, 02 सुम्मी लोहे की, 02 हथोड़ी, 02 किलो कोयला, बांक, छेनी, पेचकस, स्प्रिंग आदि)
• 01 नाल 315 बोर
• 01 धोकनी आग जलाने के लिए
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. नि0 श्री मुकेश कुमार थाना प्रभारी अमांपुर जनपद कासगंज ।
2. उ0नि0 ब्रह्मपाल सिंह थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
3. है0का0343 अनुरूद्ध कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
4. है0का0 214 कुलदीप कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
5. का0 83 शशांक दुबे थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
6. का0 1082 शुभम बालियान थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
