Madhya Pradesh Crime News : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पीड़िता ने अपने पति और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। वहीं, पीड़िता मोनिका मिश्रा ने अपने पति देवांश मिश्रा और सास पुष्पा मिश्रा के खिलाफ दहेज समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि ससुराल वालों से दहेज के लिए लाखों रुपये लाने की मांग की गई है. जब उसने मना किया तो उसके सिर के बाल काट दिए गए। इससे तंग आकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में की है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी सास और पति ने दहेज के रूप में लाखों रुपये लाने के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. इस बीच जब पीड़िता ने दहेज के रूप में लाखों रुपये लाने से इनकार कर दिया तो सांसा पुष्पा मिश्रा ने पीड़िता के सिर के बाल काट दिए. इसके बाद जब पीड़िता थाने पहुंची तो सास पुष्पा मिश्रा का भाई भाजपा पार्षद है, उसने पुलिसकर्मियों को धमकाकर इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और पीड़िता से समझौता करवा लिया.
क्या बात है?
वहीं, इस घटना के बाद पीड़िता अपने पति और सास के साथ घर वापस चली गई. लेकिन, घर वापस जाते ही पति और सास दहेज के रूप में लाखों रुपये की मांग करने लगे। पीड़िता के मना करने पर उसकी पिटाई की गई और उस पर घास डालकर आग लगाने की कोशिश की गई।
इसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में की। जब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए तंग आकर पीड़िता ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।
पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर महिला पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति और उसकी सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. लेकिन इंदौर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि इससे पहले भी इंदौर के महिला थाने में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.
फिलहाल पुलिस ने बेहद बारीकी से जांच करते हुए आरोपी पति और सास के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. ऐसे में पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.