युवाराजस्थानराज्य

ढाईं अक्षर “प्रेम “का पंथ

ढाईं अक्षर “प्रेम “का पंथ

प्रेम का व्यवहार
स्नेह भरा दुलार
प्रेम व्यवहार से
खुशियाँ आये द्वार
प्रेम हैं जहाँ दिलों
से पूर्ण नफ़रत
मिटती हैं ।
छोड़ दो राग द्वेष
को क्यों बनाते
हो उसे अपना
कैसे भी हिस्सा
यह जग की रीत
हैं पराये व
अपने प्रेम से
जीत जाते है ।
प्रेम मिठास हैं
जब दिलों से
मिटे यह सारी
खटास तब होगा
प्रेम आनन्द हैं ।
सुख व शान्ति हैं ।
संजीवनी बुटी हैं ।
स्वर्ग का द्वार हैं ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

Back to top button