घर घर खोजी अभियान में सात7 कुष्ठ रोगी मिले
घर घर खोजी अभियान में सात7 कुष्ठ रोगी मिले
समय से उपचार लेने से कुष्ठ रोग से मुक्त हो सकते है : कुष्ठ रोग अधिकारी
कासगंज 17 फरवरी 2023।
जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव-गांव लोगों को कुष्ठ के प्रति जागरूक किया था। अब 28 फरवरी तक कुष्ठ रोगी खोजने का अभियान चल रहा है। जिसके तहत अभी सात नए मरीजों को खोजा जा चुका है|
जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. आर एल यादव ने बताया कि जिले में 13 फ़रवरी से घर घर खोजी अभियान चलाया जा रहा है जो 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। एक्टिव केस डिटेक्शन एंड रेगुलर सर्व लाइंस के तहत घर घर जाकर कुष्ठ रोगी खोजे जा रहे हैं| यह अभियान ऐसे एरिया में चलाया जा रहा है जिसमें पिछले तीन वर्षों में कुष्ठ रोगी मिले है।
डॉ. आर एल यादव ने बताया कि रोगियों को सेल्फ केयर किट दी गई है । जिले में मौजूदा समय में 45 रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी पर उपचार व जाँच की जाती है।
जिला कुष्ठ रोग अधिकारी ने कहा कि कुष्ठ रोग संक्रमित व्यक्ति के जीवाणु से फैलता है, जो संक्रमित व्यक्ति के खाँसने, छींकने और थूकने से स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है। यदि समय से कुष्ठ रोग पहचान कर ली जाये तो उपचार से कर मरीज पूरी तरह सही हो सकता है।
कुष्ठ रोग के लक्षण
चेहरे या कान के आस-पास गांठें या सूजन-,जिसमें दर्द न हो,त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे जो चपटे और फीके रंग के दिखाई देते हैं, पैरों के तलवों में ऐसे घाव जिसमें दर्द महसूस न हो, मांस पेशियां कमज़ोर हो जाती हैं, छाती पर बड़ा, अजीब से रंग का घाव या निशान हो जाना आदि कुष्ठ रोग के लक्षण है| इन लक्षणों के आते ही तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच कराएं व उपचार लें।