आजमगढ़ में 45 साल के व्यक्ति की मौत, जुताई करते समय ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सराय मारूफ गांव में खेत की जुताई कर रहा ट्रैक्टर अचानक पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहा चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आस-पास के लोगों की मदद से नीचे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान चालक हरी सरोज (45) की मौत हो गई। मामले की जानकरी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक हरी सरोज खेती-किसानी कर अपनी अजीविका चलाता था। खेत की जुताई करते समय अचानक ट्रैक्टर फंस गया। इसी बीच बार-बार बाहर निकालने का प्रयास करते समय हादसा हो गया। मामले की सूचना मिलते ही गांव के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूर घर में कोहराम मच गया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जियाउल हक की रिपोर्ट