थाना कासगंज पुलिस ने 01 सटोरिया को किया गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज से है जहां आज थाना कासगंज पुलिस द्वारा
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर कासगंज अजीत चौहान के नेतृत्व में दिनांक 18.01.2024 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त सचिन पुत्र स्व0 सुमन्त कुमार निवासी मो0 मोहन गली नौवत राम थाना व जिला कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 2675/- रूपये नगद एवं 01 पर्चा सट्टा बरामद की गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 39/24 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
सचिन पुत्र स्व0 सुमन्त कुमार निवासी मो0 मोहन गली नौवत राम थाना व जिला कासंगज
बरामदगी
कुल 2675/-रूपये नगद मय पर्चा सट्टा ।
पुलिस टीम
1. प्र0नि0 श्री सुधीर कुमार सिंह कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
2. उ0नि0 श्री प्रहलाद सिंह कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
3.का0 32 रूपेश कुमार थाना
कासंगज जनपद कासगंज
4. का0 1065 शुभम पुण्ढीर कोतवाली कासगं जनपद कासगंज
5. का0 1067 नितिन कुमार कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़