अलीगढ़ जिले में मंदिर की दीवार पर ‘I Love Mohammad’ लिखने के मामले मे 4 लोगों को अरेस्ट किया गया है, अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र में मंदिरों की दीवारों पर “I Love Mohammad” लिखे जाने के केस की साजिश का खुलासा हो गया है। पुलिस ने चार युवकों — अभिषेक, दिलीप शर्मा, आकाश और निशांत को गिरफ्तार किया है, जो सभी हिंदू समुदाय से हैं। जांच में सामने आया कि उन्होंने खुद ही यह हरकत की थी, ताकि दूसरे समुदाय के लोगों को फंसाया जा सके। जन्मदिन पार्टी में बनी थी साजिश.. पुलिस के अनुसार गांव में जन्मदिन की पार्टी के दौरान इन युवकों ने यह साजिश रची। उनका मकसद था दूसरे समुदाय के लोगों को झूठे मामले में फंसाना और पहले से चल रहे विवाद में दबाव बनाना। दरअसल, पिछले महीने एक मौलवी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में इन लोगों पर कार्रवाई की संभावना थी। उसी मुकदमे में समझौते के लिए दबाव बनाने को लेकर उन्होंने यह षड्यंत्र रचा। एसएसपी ने किया मामले का खुलासा.. एसएसपी अलीगढ़ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जांच में किसी भी दूसरे समुदाय की संलिप्तता नहीं पाई गई, बल्कि पूरा घटनाक्रम गांव के ही चार युवकों की सोची-समझी योजना थी। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और उनके खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
