Life Styleउत्तर प्रदेशएटालखनऊ

ठेले पर कपड़ा बेचने वाले शख्स की हुई मौत, जिसकी सुरक्षा में रहते थे गनर तैनात

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले जिस शख्स की सुरक्षा के लिए दो गनर लगाए गए थे, उसकी मौत हो गई। ठेल व्यापारी को उच्च न्यायालय के आदेश पर सुरक्षा मिली थी।जैथरा कस्बे के गांधीनगर निवासी रामेश्वर दयाल ठेल लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं।

करीब दो साल पहले सपा नेता रामेश्वर सिंह और जुगेंद्र सिंह यादव सहित उनके परिजन पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बंधक बनाकर खेत का जबरन बैनामा कराने और एससी-एसटी एक्ट के तहत आरोप थे। इस मुकदमे के खिलाफ सपा नेताओं ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने रामेश्वर दयाल की सुरक्षा के निर्देश एटा पुलिस को दिए थे।

इस पर दो पुलिसकर्मियों को रामेश्वर की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया। जो घर से लेकर ठेल पर कार्य के दौरान तैनात रहते थे। कुछ महीनों से रामेश्वर दयाल बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई। इस दौरान भी पुलिसकर्मी वहां तैनात थे। मृत्यु की सूचना पर जैथरा चेयरमैन विवेक कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

Back to top button