उ०प्र० राज्य महिला आयोग की मा0सदस्य रेनू गौड़ 27 फरवरी गुरुवार को एटा में करेंगी जनसुनवाई
*एटा 25 फरवरी 2025(सू0वि0)।* उ०प्र० राज्य महिला आयोग की मा० सदस्य श्रीमती रेनू गौड़ का माह फरवरी के दिनांक 27 फरवरी 2025 को जनपद एटा में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मा० सदस्य दिनांक 27 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगी, अपरान्ह 12 से जनसुनवाई/प्रेसवार्ता पुलिस लाइन में करेंगी। तत्पश्चात अपरान्ह 02 बजे से महिला बंदीगृह जिला कारागार का निरीक्षण करेंगी।
इसके अलावा अन्य कार्यक्रम मा० सदस्य के निदेर्शानुसार होंगे जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जनपद की समस्त महिलाओं/बालिकाओं से अपील की है कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु किसी भी शिकायत, समस्या के समाधान हेतु 27 फरवरी 2025 को अपरान्ह 12 बजे पुलिस लाइन सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. सदस्य श्रीमती रेनू गौड़ के समक्ष अपनी शिकायत रखने का कष्ट करें। जिस पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए त्वरित समाधान किया जाएगा।
